Onion Juice Benefits For Hair Fall – गिरते बालों के लिए प्याज रस के ये उपाय
Benefits Of Onion Juice For Hair Fall सल्फर बालों के निर्माण के लिए बहुत ही उपयोगी घटक होता है जो कि प्याज में अच्छी मात्रा में उपलब्ध होता है। सल्फर आपके शरीर में रक्तपरिसंचरण (blood circulation) में सुधार करता है और उचित मात्रा पोषण देकर आपके बालों को गिरने से रोकता है। प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण( Antibacterial ) होता है जो आपके सिर के ऐसे संक्रमण को कम करने में मदद करता है जो आपके बालों के गिरने (hair fall) की वजह बनता है।
Hair fall solution in hindi
1. प्याज के रस को नारियल तेल ( Coconut oil ) के साथ मिक्स करके लगाना फायदेमंद रहता है ! प्याज के रस की ही तरह नारियल तेल के इस्तेमाल से भी बाल जल्दी बढ़ते हैं ! हल्के गर्म नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करे, इससे बाल तो जल्दी बढ़ेंगे ही साथ ही बालों में चमक भी आएगी.
2. बालों की सेहत के लिए शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है !. आधे कप प्याज के रस में दो से चार चम्मच शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें ! इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों की ग्रोथ तो अच्छी होगी ही साथ ही बालो को जरुरी पोषण( Hair health ) भी मिलेगा ! ( Moisturize )
जैतून तेल और प्याज के रस के फायदे बालों के लिए – Olive oil and onion juice for hair growth
जैतून का तेल बालों की मालिश (massages) के लिए बहुत ही अच्छा तेल है क्योंकि यह आपके बालो में प्रवेश करके इसे आसानी से आवश्यक पोषण उपलब्ध कराता है। जैतून के तेल में एंटी-डेंड्रफ( Dandruff ) गुण होते हैं जो हमारे बालो को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। ( Healthy hair )
उपयोग करने की विधि (Health tips)
- 3 चम्मच प्याज का रस लें।
- इसमें आधा चम्मच जैतून का तेल (Olive oil) मिलाएं।
- इस मिश्रण का उपयोग अपने बालों (circular motions) में मालिश करें और इसे 2 घंटे के बाद हल्के शैम्पू (Shampoo) से धो ( Rinse ) लें।
Benefits Of Onion Juice For Hair Fall – गिरते बालों के लिए प्याज रस के ये उपाय
ये आर्टिकल आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे ! और ऐसी ही और हेल्थ टिप्स के लिए हमें फॉलो करे ! धन्यवाद !
इसे भी जरूर पढ़िए
➤ हर दिन बादाम खाने से ये 6 चमत्कारी फायदे होंगे, बीमारी दूर होगी
8 Health Benefits of Guava Fruit and Leaves